You are currently viewing 1 दिन में एक लाख कैसे कमाए? 2025 के 10 जबरदस्त तरीके

1 दिन में एक लाख कैसे कमाए? 2025 के 10 जबरदस्त तरीके

जी हां, डिजिटल युग की इस दुनिया में बहुत से ऐसे रास्ते हैं, जो आपकी इनकम को दुगुना, तिगुना कर सकते हैं। तेजी से पैसे कमाना हर किसी का सपना है। ऐसे में 1 दिन में 1 लाख रुपये कमाने के शानदार तरीकें कौन-कौन से हैं, चलिए जानते हैं –

Event Planning में बड़े अवसरों का लाभ उठाकर 1 दिन में 1 लाख रुपये कमाए जा सकते है। इसके लिए आपको बडें-बड़े इवेंट्स जैसे शादी, Corporate Events, Concerts, Conferences, मैनेज करने होंगे। 

अक्सर इन इवेंट्स का बजट लाखों में होता है। ऐसे में आप अपने द्वारा दी जाने वाली सर्विस के अनुसार कुल बजट का 10-15% कमीशन के तौर पर रख सकते हैं, और 1 इवेंट से ही 1 लाख रुपये तक कमा सकते  हैं। 

इवेंट मैनेजमेंट से 1 लाख कैसे कमाएं? 

  • इवेंट मैनेजमेंट करने के लिए आपको इवेंट मैनेजर के तौर पर एक टीम का गठन करना होगा, जो इवेंट को पूरी तरह से मैनेज करें। 
  • आपको क्लाइंट अपने क्लाइंट को लोकेशन बुकिंग, डेकोरेशन थीम, कैटरिंग सर्विस, लाइटिंग और एंटरटेनमेंट जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवानी होंगी।
  • अगर आप बहुत ही बड़े स्तर पर इवेंट मैनेजमेंट कर रहे हैं, तो आप अपने क्लाइंट को मेहमानों के लिए कस्टम गिफ्ट्स, इवेंट की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी, मेहमानों के लिए सेल्फी पॉइंट जैसी एक्स्ट्रा सर्विसेज भी दे सकते हैं।